Rajgarh: वैक्सीन के लिए आधे किलोमीटर तक लंबी कतार, लोग ज्यादा, डोज पड़े कम, बुलानी पड़ी पुलिस

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) में वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन व सुविधा की कमी है। लेकिन लोगों का आना लगातार जारी है। ऐसे में लोगो को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजगढ़ में वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटरों (Vaccine Centers) पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं वैक्सीन लेने के लिए कई लोगों को आधे किलोमीटर तक लंबी-लंबी कतारो में खड़े होकर घण्टो इंजतार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें…खंडवा में नारी सशक्तीकरण के नाम पर हजारों महिलाओं से ठगी, ये है पूरा मामला

जिले में सोमवार को नरसिंहगढ़, तलेन एवं ब्यावरा में बनाएं गए वैक्सीनेशन सेंटरों के बाहर सुबह से ही हजारों लोगों की लाइन लग गई। सेंटर के बाहर आधा किलोमीटर तक लोगों की लाइन दिखाई दी। लोगों को धूप की भी चिंता नहीं है वे वैक्सीन के लिए सुबह से लाईन में लगकर घंटों खड़े रहे लेकिन वैक्सीन खत्म हो जाने पर खाली हाथ घर लौटना पड़ा। कोविड-19 से बचाव के चलते वैक्सीन को लेकर अब लोगों में तेजी से जागरूकता आ रही है, यही कारण है कि शहर से लेकर गांव तक जैसे ही वैक्सीन के डोज के लिए बनाए गए केंद्र खुलते हैं वहां लंबी कतारें लग जाती हैं हालात यहां तक पहुंचने लगे हैं कि वैक्सीन केंद्रों पर भी पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur