Rajgarh News: देव स्थान पर तांत्रिक ने भाला घोंपकर की राजस्थान के युवक की हत्या, जानें पूरा मामला

Murder in indore

Rajgarh News: राजगढ़ जिले के जीरापुर में शनिवार को देव स्थान पर एक व्यक्ति की भाला घोपकर हत्या की खबर सामने आई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गंगाराम बंजारा, जो कि राजस्थान निवासी बताया जा रहा है। मृतक अपनी पत्नी के साथ बेटी का ईलाज करवाने जीरापुर की साँई कॉलोनी स्थित कालेश्वर देव स्थान पर आया था, जहाँ दो लोग पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र कर भाला घुमाने लगे। इसी दौरान गोपाल मालवीय ने भाला गणपत बंजारा को घोप दिया। जिसकी ईलाज की दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गणपत बंजारा राजस्थान का स्थायी निवासी था, जो कुआं खोदने का काम करता था। गणपत बंजारा तीन महिने पहले जीरापुर परिवार के साथ आया था। गणपत की पत्नी मौर्य देवी के साथ चार बेटे और एक बेटी है। मृतक की बड़े बेटी सुमन मानसिक रूप से दिव्यांग है। परिवार के अनुसार उन्होने बेटी सुमन का बहुत ईलाज करवाया, परन्तु उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसके बाद किसी ने उन्होने सलाह दी, कि जीरापुर की साईं कॉलोनी में कालेश्वर जी का एक चबूतरा है, जहां तंत्र मंत्र के द्वारा वहां का पंडा आपकी बेटी को ठीक कर सकता है। इलाज करवाने के लिए पूरा परिवार जीरापुर आ गया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"