खुजनेर उपद्रव: बच्चियों ने रो-रो कर सुनाई हमले की कहानी, शिवराज बोले-7 दिन में कार्रवाई हो

shivraj-singh-chauhan-reached-khujner-district-rajgadh

राजगढ़| मनीष सोनी| जिले के खुजनेर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में फिल्मी गाने के दौरान एक वर्ग विशेष द्वारा किए गए विवाद में घायल हुए स्कूली बच्चों एवं पीड़ित लोगों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात 9 बजे मुलाकात की। गणतंत्र दिवस पर हुई घटना के बाद से खुजनेर नगर पूरी तरह से 4 दिन से बंद है। पूरे नगर में धारा 144 लागू है, ऐसे में शिवराज ने खुजनेर से दो किलोमीटर दूर ग्राम भीलखेड़ी में पीड़ित लोगों से मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया। 

खुजनेर में हुई घटना पर अब सियासत होने लगी है। शिवराज ने मंगलवार देर रात वहां पहुंच कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। शिवराज ने कहा 7 दिन में खुजनेर की घटना को लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस घटना के तार सिमी से जुड़े हैं। मंच पर स्कूली बच्चों से जब शिवराज मिल रहे थे और बच्चों से उस दिन की घटना की जानकारी ले रहे थे, इसी दौरान एक स्कूली छात्रा घटना बताते-बताते रोने लगी,शिवराज एवं सभा में मौजूद लोग भी भावुक हो गए। शिवराज ने बच्ची से सिर पर हाथ फेरा, शिवराज  के आने के बाद क्षैत्र की सियासत गरमाने लगी है। दिग्गी के क्षैत्र में शिवराज ने जोरदार हमला बोला। घटना के बाद खुजनेर में न ही दिग्गी आए और न ही प्रदेश के मुखिया कमलनाथ। इस पूरे मामले का असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देगा और इसी को लेकर शिवराज अब कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News