नशे के कारोबारियों पर रतलाम पुलिस का कड़ा एक्शन, बनाए 22 से ज्यादा प्रकरण

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश (MP) में नशे के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में रतलाम (Ratlam) पुलिस भी नशा मुक्ति अभियान चला रही है। अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान लगभग 22 प्रकरण बनाए गए। यह प्रकरण अवैध शराब को लेकर बनाए गए हैं इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ 4 प्रकरण तैयार किए गए हैं।

रतलाम पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 22 हजार की अवैध शराब बरामद की है और नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के ढाबों को भी तोड़ दिया गया है। ये ढाबे शनिवार और रविवार को बुलडोजर के जरिए गिराए गए हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।