रतलाम में तीन दिनों तक बंद रहेगा समस्त किराना व्यापार, कोरोना के चलते संघ ने लिया निर्णय

Published on -

रतलाम, सुशील खरे। कोरोना (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए रतलाम सयुंक्त किराना संघ ने आगामी तीन दिनों तक समस्त किराना व्यापार को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसमें होलसेल व सेमि होलसेल, खेरची किराना ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अपना व्यवसाय बंद रखने का अहम फैसला लिया है। यदि इस अवधि में कोई किराना व्यापारी व्यवसाय करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई कराई जाएगी, जिसकी पूरी जवाबदारी व्यापारी की होगी।

यह भी पढ़ें:-दमोह उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर क्या बोले दिग्विजय सिंह

रतलाम सयुंक्त किराना संघ अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है। जिसका एकमात्र संपूर्ण लॉकडाउन ही विकल्प है। बाजारों में सबसे अधिक किराना व्यवसाई होने से जरूरत की चीजें खरीदने के लिए भीड़ बढ़ रही है। जिससे संक्रमण फैलने का डर है, जिसको देखते हुए संयुक्त व्यापारी संघ के अध्यक्ष व समिति ने प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर तीन दिन के लिए समस्त किराना व्यापार बंद रखने का फैसला किया है। ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। कुछ व्यापारियों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि सभी दुकानें बंद होने से लोगों को परेशानी होगी।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News