Ratlam Fraud Case: रतलाम के जावरा में एक ठेकेदार के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार से उसके दोस्त ने सोना दिलाने का वादा किया और रुपए ले लिए। इसके बाद सोना तो नहीं दिलाया लेकिन वह फरार हो गया। ठगी का एहसास होने पर ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद 5 लोगों पर प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
रतलाम के जावरा में उखेड़िया कंजर डेरा में ठगी की इस घटना को अंजाम दिया गया है। सोने का यह लालच ठेकेदार को 5 महीने पहले दिया गया। दाहोद के रहने वाले सुरमल भूरिया को उसके दोस्त नुरू ने बताया कि मकान तोड़ते समय उसे पिलर से 3 किलो सोना मिला था। जिसे उसने 15 लाख रुपए में जगदीश कंजर नमक व्यक्ति के पास गिरवी रखा है। इस व्यक्ति ने ठेकेदार को कहा कि तुम 15 लाख दे दो सोना छुड़ाकर ले आएंगे और आधा-आधा आपस में बांट लेंगे। इसके बाद 13 लाख में डील तय की गई और लालच में आकर ठेकेदार उखेड़िया कंजर डेरा पहुंचा और 1 लाख एडवांस दे दिए।
इसके बाद ठेकेदार के दोस्त ने उससे फिर से 12 लाख 45 हजार रुपए लिए और कहा कि तुम जाओ मैं सोना लेकर आता हूं। ठेकेदार उसकी बातों में आ गया और वहां से चला आया। अगले दिन जब उसने अपने दोस्त से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी बातचीत नहीं हुई जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने शिकायती आवेदन पुलिस में दिया।
मामले में सरसी पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी नुरु समेत कालू पारदी, जगदीश, सुनील कंजर और मंगला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 में प्रकरण बनाया गया है। ये सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी जगह जगह तलाश की जा रही है।