रतलाम में गुंडा टैक्स न देने पर दुकान में तोड़फोड़, घटना के सीसीटीवी फुटेज आये सामने

Updated on -

रतलाम,मनोज श्रीवास्तव। रतलाम में गुंडों की दबंगई का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। अवैध वसूली की मांग पर जब दुकान मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो गुंडों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ का यह नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया। डरे सहमें दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल गुंडों ने तोड़फोड़ की घटना को उस समय अंजाम दिया जब ग्राहक दुकान पर खड़े थे और एक बच्ची भी दुकान पर कुछ खरीद रही थी।अचानक दो युवक हाथ मे डंडे लेकर पहुँचे और उन्होंने तोड़फोड़ कर दी।

सीएम शिवराज पहुंचे डबरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, की यह घोषणां

घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन युवक पकड़ में नही आ पाए।पूरे मामलें की शिकायत दुकान मालिक विक्रम वाघेला ने पुलिस में की है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वही घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News