रतलाम।सुशील खरे।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने लाइनमैन को एक किसान से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लाइनमैन ने किसान को भूमि पर लगे ट्यूबवेल के पंप का विद्युत कनेक्शन बंद करने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी। आरोपी लाइनमैन के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार अधिनिम के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जावरा पन्चेड़ी ग्रेट पर पदस्थ लाइनमैन बंसी दास बैरागी ने धामेडी गांव के एक किसान नानालाल पाटीदार से ₹10000 रिश्वत की गई थी ।रिश्वत ना देने पर लाइनमैन ने किसान की भूमि पर लगे ट्यूबवेल के पंप का विद्युत कनेक्शन बंद करने तथा विद्युत आपूर्ति रोकने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत किसान ने उज्जैन लोकायुक्त से की।जिसके बाद आज दोपहर में टीम ने योजना बनाकर लाइनमैन को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डीएसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद लाइनमैन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।