रतलाम, सुशील खरे| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले की सीमा व राजस्थान सीमा से लगे गांव अरनोद उपखंड चकुंडा में गुरूवार को दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया| यहां ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत में तीन मजदूरों की मौत हो गई| हादसे में 30 मजदूर घायल हुए हैं| दो मजदूरों की घटनास्थल पर व एक मजदूर की इलाज के दौरान मोत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना क्षेत्र की पुलिस और अधिकारियों को दी| जहां से घायलों को तत्काल 108 की मदद से जावरा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है । मजदूरों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए सड़क पर ही धरना दे दिया मामला राजस्थान सीमा का होने पर प्रशासनिक अधिकारी पिपलौदा तहसीलदार के समझाइश के बाद वहां से हटे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली राजस्थान नीरवता गांव से मध्यप्रदेश मजदूरी करने के लिए आ रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्राली को पिछे से टक्कर मार दी| इस टक्कर से मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली एक खाई में जा गिरी जिसमे दो मजदूरों की घटनास्थल व एक मजदूर की जावरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई| वहीं घायलों का जावरा अस्पताल में इलाज जारी है ।