Ratlam-Father Daughter Dispute : रतलाम में एक पिता ने कोर्ट के आदेश के बाद अपनी बेटी को घर से बेघर कर दिया। 09 साल बाद आए इस फैसले के चलते पिता ने अपनी बेटी को पुलिस और प्रशासन की मदद से घर से बाहर निकाल दिया, पिता ने बेटी का पूरा समान भी बाहर फेंक दिया। पिता की इस प्रताड़ना से तंग होकर बेटी ने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बेटी का आरोप है कि उसने पिता की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी जिसके बाद उसके नाराज पिता ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई की जबकि जिस मकान से उसे बेदखल किया गया है,उस मकान की कीमत वह पिता को अदा कर चुकी है।
भागकर शादी करने से नाराज है पिता
वही शमीम बी के पिता मोहम्मद सलीम का कहना है कि उसकी बेटी ने भाग कर शादी की थी और फिर बेटी ने पिता के इस मकान पर कब्जा कर लिया था। बेटी ने जब मकान खाली नहीं किया तो पिता को न्यायालय की शरण लेना पड़ी। करीब नौ सालों तक चले मुकदमे के बाद अब जाकर फैसला पक्ष में आया। पिता को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया और कब्जा दिलाया।
पिता बोल रहे झूठ, बेटी का आरोप
शमीम बी का कहना है कि वह वर्ष 2007 से मकान में रहती है। वह मकान के दो लाख 22 हजार रुपये पिता को दे चुकी है, लेकिन उसकी कोई लिखा पढ़ी नहीं है। पिता से ही मकान खरीदने के चलते उसने कोई लिखा पढ़ी नहीं की और इसी का फायदा उठाते हुए उसके पिता ने कोर्ट में उसे झूठा साबित कर दिया। महिला ने बताया कि मैंने कोर्ट मैरिज की थी। पिता उसी का बदला ले रहे हैं। उन्होंने बाप-बेटी के रिश्ते को भी नहीं देखा। परेशान बेटी ने जहर खा लिया, फिलहाल उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।