Ratlam : जावरा ब्लैकमेलिंग कांड के मुख्य आरोपी निशित उर्फ मयूर बाफना ने कोर्ट में किया सरेंडर

रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। कुछ दिन पहले रतलाम (Ratlam) जिले के जावरा (Jaora)शहर से दोस्ती कर रेप (rape) और फिर ब्लैकमेल (blackmail) करने का मामला सामने आया था। जहां बड़ावदा के एक युवक ने जावरा के एक व्यापारी की बेटी के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर ना सिर्फ गलत काम किया था बल्कि दो साल में उससे करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए, साढ़े 3 किलो सोने और 15 किलो चांदी की ज्वेलरी भी हथिया ली थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं अब इस वारदात का मुख्य आरोपी निशित उर्फ मयूर बाफ़ना ने जावरा कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर (surrender) कर दिया।

यह भी पढ़ें…कोरोना वैक्सीन लगवाने एसडीएम ने निकाली रैली, दुकानदारों से टीका लगवाने का किया आग्रह

अचानक पंहुचा कोर्ट
बता दें कि पुलिस तभी से आरोपी नीतीश उर्फ मयूर बाफना की तलाश कर रही थी। जिसके चलते पुलिस ने इंदौर, उज्जैन सहित कई इलाकों पर भी दबिश दी थी। लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लगा। वहीं मंगलवार को अचानक आरोपी खुद ही जावरा कोर्ट पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर की सूचना पर सिटी पुलिस कोर्ट पहुँची और ने चार दिन का रिमांड पीरियड माँगा। जिसके बाद पुलिस ने 28 अगस्त तक आरोपी को रिमांड में लिया है। जिसके बाद आरोपी से पुलिस सच उगलवाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur