Ratlam Train Fire: मध्यप्रदेश में रेल हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही शहडोल में तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें लॉको पायलट समेत कुछ यात्रियों ने अपनी जान गवां दी थी। रविवार यानि आज रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में भीषण आग लग गई है। भीलवाड़ा-डॉ. अम्बेडकर डेमू ट्रेन की 2 बोगियाँ आग की चपेट में आ गई। आग की लपटे आसमान छूते नजर आई। इस घटना ने आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। घटना का कारण अभी भी अज्ञात है। राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं।
23 अप्रैल को सुबह 6:25 बजे भीलवाड़ा-डॉ. अम्बेडकर डेमू ट्रेन रतलाम से रवाना हुई थी। 7 बजे प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां यात्रियों ने ड्राइविंग मोटर कोच से धुआँ उठते देखा और जान बचाने के लिए यात्री स्टेशन पर ही ट्रेन से नीचे उतर गए। धीरे-धीरे आग इंजन के हिस्से वाली बोगी और इसके अलग वाली बोगी में फैल गई। रिपोर्ट के मुताबिक आग इंजन के लगे हुए जनरेटर में लगी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और दो घंटों में ही आग पर काबू पा लिया गया।
रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में कामयाब हुआ। जली बोगियों को अलग कर इंदौर रवाना किया गया। वहीं ट्रेन को प्रीतम नगर से नौगावां रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। बाद में दूसरी ट्रेन का इंतजाम ना होने के कारण यात्रियों को पैदल ही दूसरे साधन की तलाश में निकलना पड़ा। यात्री 6 किलोमीटर दूर फोरलेन पर स्थित रत्तागिरी पर बस और दूसरे साधन पकड़ने के लिए पहुंचे।