VIDEO: जिला अस्पताल में नहीं थम रहा चूहों का आतंक, मरीजों को पहुंचा रहे हानि

Updated on -

रतलाम। सुशील खरे।

शहर का जिला अस्पताल लापरवाही का पर्यायवाची बन चुका है अगर किसी से पूछा जाए कि लापरवाही का पर्यायवाची शब्द बताओ तो कहा जा सकता है कि जिला चिकित्सालय एक बार पूर्ण रतलाम जिला चिकित्सालय सुर्खियों में क्योंकि यहां के सबसे सेंसेटिव वार्ड जिसे आईसीयू कहा जाता है उसमें एक बार फिर चूहों का आतंक सामने आया है चूहे के द्वारा एक मरीज के परिजन का अंगूठा को उतारने का मामला सामने आया है यह कोई एक मामला नहीं है इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं यहां तक कि शव ग्रह में भी ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है रतलाम कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद भी जिला चिकित्सालय प्रशासन सिर्फ आदेशों का पालन करने की बात करता है परंतु नतीजा कोई भी सामने नहीं आता है वर्तमान का वाक्य रतलाम जिला चिकित्सालय के आईसीयू का है जा भवानी मंडी निवासी अजय सिंह का अंगूठा शनिवार की रात चूहों के द्वारा कुतर दिया गया पता चलने पर हॉस्पिटल प्रशासन ने उनकी ड्रेसिंग करी अजय सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए रतलाम आए हुए हैं उनके पिता नरवर सिंह आईसीयू में भर्ती है तथा वह अटेंडर के तौर पर यहां रुके हैं रात को छुआ उनका अंगूठा कुतर गया यहां पर बड़े-बड़े आदमखोर चूहे अपना आतंक मचाने लगते हैं यहां तक कि मरीजों का सामान भी सुरक्षित नहीं रहता है सन 2019 में भी एक व्यक्ति तथा एक महिला का योनि तथा अंगूठा चूहे कुतर चुके हैं इसके बाद भी चिकित्सालय प्रशासन मौन है बताया जाता है कि पेस्ट कंट्रोल के लिए जिला चिकित्सालय प्रशासन ठेके देता है परंतु इस बार का ठेका अभी तक नहीं हो पाया क्या कारण है या बताने को कोई तैयार नहीं


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News