रीवा, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में पीएम आवास योजना (Pradhanmantri aawas yojna-Gramin) के संबंध में कई भ्रम फैलाये जा रहे हैं। ऐसा कहना है Rewa Collector का। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी न होने के कारण पात्र व्यक्ति जाल में फंस जाते हैं। जबकि इन दिनों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संबंध में कई भ्रम फैलाये जा रहे हैं। रीवा कलेक्टर ने कहा कि PMAY-G योजना का लाभ उन्हीं पात्र व्यक्तियों को मिलेगा, जिनका नाम 2011 की आर्थिक सामाजिक सर्वे सूची में शामिल किया गया है।
#प्रधानमंत्री_ग्रामीण_आवास_योजना के संबंध में कई भ्रम फैलाये जा रहे हैं। योजना की जानकारी न होने के कारण कई बार पात्र हितग्राही भी धोखे के जाल में फंस रहे हैं। योजना का लाभ उन्हीं पात्र व्यक्तियों को मिलेगा जिनका नाम 2011 की आर्थिक-सामाजिक सर्वे सूची में शामिल है।
— Collector Rewa (@RewaCollector) August 10, 2021
योजना का लाभ दिलवाने के लिये कई व्यक्ति पात्र हितग्राही को लालच देते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिये पैसा मांगे तो तत्काल शिकायत करें। योजना के पात्र हितग्राहियों की ग्रामवार सूची उपलब्ध है।
— Collector Rewa (@RewaCollector) August 10, 2021