Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते हैं। हाल ही में यहां ऑनलाइन गेमिंग के जरिए सट्टा नेटवर्क पर कार्रवाई की गई और मौका स्थल पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी बीच जिले से एक खबर सामने आई है, जब राइस मिल के सामने एक बुजुर्ग धरने पर बैठ गया।
इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हाथ जोड़कर बुजुर्ग को उठाया। इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
चोरहटा का मामला
दरअसल, मामला चोरहटा उद्योग विहार का है, जब सच्चा फूड प्रोडक्ट एंड राइस मिल के सामने एक बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर पैसे के लेनदेन को लेकर धरने पर बैठ गया। बुजुर्ग का कहना है कि चाहे उनकी जान चली जाए, लेकिन वह अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। ट्रांसपोर्टर राम द्विवेदी ने बताया कि वह साल 2021 से इस राइस मिल में काम कर रहे हैं, जिनके द्वारा अभी तक एक भी भुगतान नहीं किया गया है और अब तक यहां 16 लाख रुपए बकाया है, जो कह रहे हैं कि वह इनका पैसा नहीं देंगे। साथ ही उनका आरोप है कि राइस मिल के संचालक ने बुजुर्ग पर ठंडा पानी डलवा दिया।
टीआई ने दिया ये आश्वासन
वहीं, सच्चा फूड प्रोडक्ट राइस मिल संचालिका रेखा बेनवानी मामले में कुछ और ही बता रही हैं। उनका कहना है कि बुजुर्ग का कोई पैसा बकाया नहीं है। उनके ड्राइवर मिल के अंदर चोरी किया करते थे, इसलिए इन्हें हटाकर दूसरा ट्रांसपोर्टर रखा गया है। इस वजह से यह उन पर आरोप लगा रहे हैं। इधर, थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने शिकायत मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया है। साथ ही दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद डॉक्यूमेंट पेश करने के लिए कहा गया है और बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर कोई आश्वासन दिया गया है कि डॉक्यूमेंट में कोई कमी पाए जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई जारी
साथ ही टीआई ने बुजुर्ग से हाथ जोड़कर उठने की प्रार्थना की और उन्हें यह समझाइए दी कि वह आवागमन को किसी भी प्रकार से बाधित न करें, क्योंकि यह कानूनी अपराध है। वहीं, बुजुर्ग ने कार्रवाई न होने पर राइस मिल के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।