रीवा।
जब जब देश मे चुनाव आते है तब तब आरएसएस कांग्रेस के निशाना पर आ जाता है।एक बार फिर कांग्रेस ने आरएसएस को आड़े हाथों लिया।अब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरएसएस को लेकर बड़ा हमला बोला है। नाथ का कहना है कि जब आरएसएस पैंट पहनना नहीं जानता था, तब पंडित ज्वाहरलाल नेहरू ने सेना बनाई थी । इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज और पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ रीवा में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने शिवराज और मोदी पर जमकर हमला बोला। नाथ ने कहा कि शिवराज के समय में जितने उद्योग लगे नहीं, उससे ज्यादा बंद हो गए हैं। पूरे प्रदेश में बेरोजगारी से युवा जूझ रहा है। खुद को किसान का बेटा कहते हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में किसानों के पेट पर लात और सीने पर गोलियां बरसाने का काम पूर्व सरकार ने किया था। वही उन्होंने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आरएसएस हॉफ पैंट नहीं पहनना जानता था, तब पंडित ज्वाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने सेना बनाई थी। मैं बताना चाहता हूं नेहरू और इंदिरा जब थे उस समय भी किसानों को समृद्धशाली करने के लिए योजना चलाई गई थी। हालांकि यह पहला मौका नही है जब उन्होंने इस तरह की बात कही हो। इसके पहले खंडवा में उन्होंने कहा था कि मोदी जी जब आपने पायजामा और पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी, एयरफोर्स बनाई थी, नेवी बनाई थी. और आप कहते हो देश आपके हाथ में सुरक्षित है।
मोद��� पर भी बोला हमला
वही नाथ ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अच्छे दिन की बात छोड़िए अब तो आप के आखिरी दिन आ गए हैं। यह बात जनता कहने लगी है। मोदी सरकार व उसके लोग अब उनकी योजना की चर्चा नहीं करते बल्कि दूसरी बातें करने लगे हैं। जनता सब जानती है। केंद्र कि मोदी सरकार केवल विज्ञापन की सरकार रही है। उनके कार्यकाल में युवाओं को रोजगार नहीं मिला।