रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त ने बडी छापेमार कार्रवाई की है। टीम ने यहां तहसील और टेजरी में बाबू के पद से रिटायर विष्णु नारायण तिवारी के दो ठिकानों पर छापा मारा है।रीवा लोकायुक्त पुलिस त्यौथर तहसील के कुठिला गांव और त्यौथर के पचामा स्थित आवास पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिलने पर की गई। कार्रवाई के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है।यह लोकायुक्त की 30 सदस्य टीम द्वारा की गई है, फिलहाल कार्रवाई जारी है।
दरअसल, आज तड़के सुबह करीब पांच बजे रीवा लोकायुक्त टीम ने तहसील ट्रेजरी में बाबू के पद से रिटायर विष्णु नारायण तिवारी के दो ठिकानों पर छापा मारा । शुरुआत आरोपी बाबू के त्योथर के पचामा में मौजूद घर से हुई। इसके अलावा एक टीम त्योथर तहसील के कुठिला गांव भी पहुंचीं है। यहां भी बाबू के ठिकाने पर छापे की कार्रवाई चल रही है।शुरुआती जांच में जमीन में भारी निवेश से जुड़े कागजात और दो आलीशान मकान मिले हैं। इसके अलावा घर से सजावट का महंगा सामान भी मिला है। जिसकी कीमत अभी पता नही चल पाई है, टीम इसका आंकलन कर रही है। वहीं बैंक पासबुक भी खंगाली जा रही है। अब तक कुल 46 लाख का सामान मिला है।इस कार्रवाई को लोकायुक्त के 30 सदस्यों ने मिलकर अंजाम दिया है. फिलहाल कार्रवाई चल रही है, जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।