साली और संपत्ति के चक्कर में हत्या, आरोपी जीजा गिरफ्तार

Published on -
indore crime news

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। साली और संपत्ति के लिए पागल जीजा ने ऐसा कदम उठाया कि उसे ना तो साली मिली न संपत्ति लेकिन जेल की सलाखे उसे जरूर मिली, मामला रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र का है, जहां हुई एक हत्या को जब पुलिस ने सुलझाया तो जो कहानी सामने आई उसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई, जिसने हत्या की सूचना पुलिस में दी और बताया कि अज्ञात हत्यारों ने उसके सामने ही उसके साढू को मौत के घाट उतार दिया, वही शख्स हत्यारा निकला, पुलिस ने हत्या के आरोपी और उसके भाई सहित मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित राम अभिलाष मिश्रा ने हत्या का जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

यह भी पढ़ें.. MP News : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

दरअसल 26 फरवरी की रात रविकांत मिश्रा निवासी ददरी हाल मुकाम बरहुला की हत्या हो गई थी और इसकी रिपोर्ट उसके साढू रामअभिलाष मिश्रा ने थाने में दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने साडू रविकांत को डभौरा रेल्वे स्टेशन से बाइक द्वारा घर लेकर जा रहा था। रास्ते में बोलेरो सवार कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दिए है। जानकारी के आधार पर पुलिस अज्ञात हमलाबरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की।पुलिस ने जब रामअभिलाष मिश्रा और उसके भाई से पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ की तो उनके बयान पर पुलिस को शंका हो गई। पुलिस ने घटना स्थल सहित सीसीटीवी कैमरों में जांच करने के साथ ही आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो वे बिफर गए और पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर साढू का गमछे से गला घोट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पर्दा डालने के लिए वह स्वयं पुलिस को सूचना दिया था।

यह भी पढ़ें.. अशोकनगर: महाशिवरात्रि पर दूल्हा बने भोलेनाथ, बाराती बना पूरा शहर

आरोपी रामअभिलाष मिश्रा ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अपनी साली कविता पर न सिर्फ नजर लगाए हुए था बल्कि उसे वह अपनाना चाहता था, लेकिन कविता का पति रविकांत इसमें आड़े आ रहा था। जिसके चलते राम अभिलाष ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और घटना को अंजाम दे दिया। बताया यह भी जाता है कि कविता चार बहन है और वह सबसे छोटी है, जबकि उससे बड़ी बहन का विवाह आरोपी रामअभिलाष मिश्रा से हुआ था। उसकी अब मौत हो चुकी है, जबकि उसकी दो बहनें बाहर रहती है। ऐसे में ससुराल की देखरेख कविता और उसका पति रविकांत ही करता था। माना जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद आरोपित रामअभिलाष मिश्रा साली कविता को अपनी पत्नी बना कर ससुराल की पूरी सम्पत्ति पर नजर लगाए हुए था। लेकिन वह अपनी चाल में कामयाब न हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News