रीवा-राजस्व अधिकारियों पर हमला करने वाला प्राथमिक शिक्षक फरार, पुलिस रही तलाश

आरोपी राजेंद्र सिंह ने नाप दल के समस्त राजस्व अधिकारियों को गाली गलौज की एवं समीपी काश्तकार के सर पर सबरी से जानलेवा हमला कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की

Published on -
crime

रीवा से सविता शर्मा की रिपोर्ट : रीवा जिले के विकासखंड सिरमौर अंतर्गत संकुल सेमरिया के ग्राम रनेही में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राजेंद्र सिंह बीते 24 जुलाई से फरार चल रहे हैं दरअसल शिक्षक ने 29 जून 2024 को तहसील सेमरिया अंतर्गत ग्राम कुम्हरा जुडवानी में नक्शा तरमीम एवं सीमांकन के दौरान आरोपी राजेंद्र सिंह ने नाप दल के समस्त राजस्व अधिकारियों को गाली गलौज की एवं समीपी काश्तकार के सर पर सबरी से जानलेवा हमला कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जिस पर पुलिस ने आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है।

रीवा-राजस्व अधिकारियों पर हमला करने वाला प्राथमिक शिक्षक फरार, पुलिस रही तलाश

फ़रारी के दौरान छुट्टी का आवेदन 

इस मामलें में चौंकानें वाला पहलू सामने आया है, दरअसल 23 जुलाई को पुलिस राजेंद्र सिंह के घर पर गई थी लेकिन राजेंद्र सिंह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए और 24 जुलाई को राजेन्द्र सिंह ने तीन दिन की छुट्टी का आवेदन पत्र स्कूल के प्रधानाध्यापक से साइन करवा लिया, प्रधानाध्यापक ने संकुल प्राचार्य को लेटर लिख कर इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने लेटर में उल्लेख किया की राजेंद्र सिंह ने बगैर फरारी की जानकारी दिए छुट्टी में साइन करवा लिए, फरार शिक्षक को तलाशते हुए पुलिस स्कूल पहुंची, तब मामलें का खुलासा हुआ।

पहले से विवादों में

स्कूल के स्टाफ और प्रधानाचार्य की माने राजेंद्र सिंह स्कूल नही आते जब कभी आते हैं तो कई दिन के साइन करते हैं संकुल प्राचार्य ने भी यह शिकायतें सही पाई थी,  राजेंद्र सिंह शराब के नशे में स्कूल आते हैं, इसकी भी शिकायत पहले कई बार की गई थी लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, वही अभी भी राजेन्द्र कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस शिक्षक को तलाश रही है।

रीवा से सविता शर्मा की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News