Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड में फरार चल रहे 5वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में कुल 5 आरोपी बनाए गए थे। हालांकि, अब इसमें कुछ नए नाम भी सामने आए हैं। इसके लिए पुलिस जगह-जगह लगातार दबिश भी दे रही है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
20 अगस्त का मामला
बता दें कि 20 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र में एक डॉक्टर को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था। आनन-फानन में उन्हें संजय गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान यहां उनकी मौत हो गई थी। वहीं, मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पद्मधर कॉलोनी का है। यहां पर संकल्प नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जाता है। इसके संचालक नीलेश तिवारी है।
अन्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हत्याकांड का मुख्य आरोपी नीलेश तिवारी अब उनकी गिरफ्त में है, जिसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह पुलिस को चकमा देकर अपनी महिला मित्र के पास रह रहा था। फिलहाल, इसमें अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।