रीवा में बोले शिवराज सिंह चौहान- चिटफंड कंपनियों की संपत्ति करेंगे जब्त, बचेंगे नहीं रसूखदार

शिवराज सिंह चौहान

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January, Republic Day) के मौके पर रीवा पहुंचे, यहां झंडावंदन (Flag hoisting) करने के बाद शिवराज ने चिटफंड कंपनियों (Chit Fund Companies) को लेकर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रसूखदार बचेंगे नहीं, चिटफण्ड कम्पनियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। लोगों के पैसे वापस दिलवाएं जाएंगे। यह अन्याय के खिलाफ सरकार का बड़ा युद्ध है।

यह भी पढ़े… MPPSC : उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर, बढ़ाए जाएंगे 150 से ज्यादा पद

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि एक अप्रैल 2020 से अब तक 793 भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर अरबों रुपये मूल्य की 921 हेक्टेयर शासकीय भूमि (Government land), अतिक्रमण-मुक्त कराई गई है। इसी अवधि में चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी (Fraud) से पीड़ित एक लाख 23 हजार से अधिक निवेशकों (Investors) को लगभग 680 करोड़ रुपये की राशि वापस करायी गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)