RGPV कुलपति सुनील कुमार रायपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने किया था 30 हज़ार रुपए का इनाम घोषित, 19.48 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपी हैं कुमार

Saumya Srivastava
Published on -

RGPV Bhopal Corruption Case : लगभग 20 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विद्यालय के कुलपति सुनील कुमार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। कल ही भोपाल पुलिस ने सुनील कुमार व अन्य आरोपियों पर 30 हज़ार रूपए के इनाम की घोषणा की थी, इसके बाद आज पुलिस ने कुमार को हिरासत में ले लिया है।

फरवरी में हुआ था मामला दर्ज

आपको बता दें फरवरी माह में मध्य प्रदेश शिक्षा मंत्री के यहां शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आरजीपीवी कुलपति और विवि के वित्त विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 20 करोड़ रुपए निजी खातों में ट्रांसफर किए हैं। इसके बाद से ही छात्र संगठन कुलपति व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

छात्र संगठनों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

गबन के मामले में तीन मार्च को कुलपति, रजिस्टार औऱ वित्त नियंत्रक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई , लेकिन जब इस मामले में किसी भी तरह की गिरफ्तारी सामने नहीं आई तब एनएसयूआई और एबीवीपी ने आंदोलन की चेतावनी दी।

सीएम हाउस का किया था घेराव

एबीवीपी ने पहले तो भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया। लेकिन जब इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई तब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया।

सीएम यादव ने दिया था आश्वासन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर मुलाकात की और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भोपाल पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों पर 30 हज़ार का इनाम घोषित किया इसके बाद आज आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।

Timeline: 1. NSUI ने की RGPV कुलपति की गिरफ्तारी की मांग

2. पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ABVP छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना व कार्यालय घेराव

3. सीएम हाउस के बाहर ABVP का प्रदर्शन

4. जल्द से जल्द होगी कार्रवाई

5. RGPV गड़बड़ी मामले में सुनील कुमार कुलपति, तत्कालीन कुल सचिव आर एस राजपूत , वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा , लाभार्थी मयंक कुमार , दलित संघ सुहागपुर एवं अन्य पर गांधी नगर थाने में FIR दर्ज़, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश…

6. RGPV के कुलपति सुनील कुमार गिरफ्तार…


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News