जानिए किस समय राखी बांधने का है शुभ मुहूर्त, इस तरह से मनाए रक्षाबंधन का त्योहार

खंडवा, सुशील विधाणी

रक्षा बंधन महापर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। 3 अगस्त श्रावण का आखरी सोमवार है ,भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व पारंपरिक उत्‍साह और उमंग के साथ सोमवार को मनाया जाएगा । इस बार राखी पर दुर्लभ एवं शुभ संयोगों कई वर्षों बाद बन रहे है , मां शीतला संस्कृत पाठशाला के आचार्य अंकित मार्कण्डेय के अनुसार पर इस बार रक्षाबंधन पर यह योग रहेंगे सर्वार्थ सिद्धि योग, आनन्दादि सिद्धि योग, रवि योग,एवं श्रवण नक्षत्र, दीर्घायु आयुष्मान योग के साथ ही सूर्य शनि के समसप्तक योग, सोमवती पूर्णिमा, मकर का चंद्रमा श्रवण नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और प्रीति योग बन रहा है, जो बहुत फलदायी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News