टीकमगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे (road accident) की खबर सामने आई है जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई वहीं वाहन में सवार अन्य 28 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें तत्काल इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बगाज माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शामिल
हादसा गुदनवारा गांव के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बडागांव तहसील के भदौरा गांव के करीब 40 लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बगाज माता मंदिर जवारे लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक वाहन को तेज गति में चला रहा था जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गुदनवारा गांव के पास पलट गई। जिसमें 16 वर्षीय घनश्याम यादव की मौके पर मौत हो गई, वहीं 28 लोग वाहन की चपेट में आने और पलटने से घायल हो गए। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घायलों को आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया। हादसे में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।