Bhopal : लुटेरों ने की गोल्ड लोन बैंक लूटने की कोशिश, मैनेजर पर तानी पिस्टल, सायरन बजते ही हुए फरार

Bhopal

Bhopal : मध्यप्रदेश में दिनदहाड़े चोरी चकारी और लूट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। बदमाश और लुटेरे अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। बीते दिन है भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक गोल्ड लोन बैंक को लूटने का प्रयास कुछ बदमाशों द्वारा किया गया। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाए क्योंकि बैंक में सायरन बज गए थे। सायरन बजने के बाद वह घबराकर भाग गए।

दरअसल, बीते दिन चार लुटेरे हथियारों के साथ फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की इंद्रुपरी शाखा में लूट की फिराक से घुसे। उनके पास पिस्टल थी। जो उन्होंने गार्ड से झूमाझटकी करने के बाद उस पर तान दी। इतना ही नहीं बैंक में घुसने के बाद मैनेजर को केबिन में पिस्टल दिखाकर कुर्सी से गिरा दिया। लेकिन मैनेजर ने घबराने की बजाए सतर्कता दिखाई और सायरन का बटन दबा दिया। जिसके बाद लुटेरे घबरा गए और तुरंत वहां से भाग निकले। हालांकि सभी सीसीटीवी में कैद हो गए।

Bhopal : मैनेजर की सूझबूझ से भागे लुटेरे 

Bhopal

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त लुटेरे बैंक लूटने के लिए घुसे तब करीब 5 करोड़ से ज्यादा का सोना रखा हुआ था। लुटेरों के जाने के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले को लेकर पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि फेड बैंक फास्ट गोल्ड लोन इंद्रुपरी शाखा में विक्रांत राजवैद्य मैनेजर हैं।

उनसे जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम रोजाना की तरह काम कर रहे थे। वह पब्लिक रिलेशनशिप कर्मचारियों के साथ बैंक में बैठे थे। लेकिन तभी कुछ लुटेरे आए और गार्ड से झूमाझपटी करने लगे। पहले तो लुटेरों ने गार्ड से कहा कि उन्हें गोल्ड लोन के बारे में जानकारी लेनी है। जिसके बाद गार्ड ने उन्हें अंदर जाने दिया। लेकिन बाद में 3 युवक और आए जिसके बाद गार्ड को धक्का देते उस पर पिस्टल तान दी।

वहीं बैंक में घुसने के बाद मेरे ऊपर पिस्टल तान कर मुझे नीचे गिरा दिया। लेकिन मैंने शांति से काम लेते हुए सायरन का बटन दबा दिया जिसके बाद लुटेरे घबरा कर भाग गए। अब इस मामले की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है। पुलिस सभी लुटेरों की जांच में जुट चुकी हैं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि लुटेरे बाइक में फर्जी नंबर डालकर आए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम भी उनकी तलाश में जुटी है।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News