Sagar: दलित युवक की हत्या के विरोध में उतरी समाजवादी पार्टी, भाजपा विधायक और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Sagar: सागर जिले में दलित युवक की हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी ने भाजपा विधायक और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस पीड़ित परिवार को धमका रही है।

spa

Sagar: सागर जिले में दलित युवक की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव और पूर्व विधायक सुनीलम ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह पीड़ित पक्ष को धमका रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है।

पार्टी के नेताओं का कहना है कि पुलिस, पीड़ित परिवार को डराने-धमकाने में लगी हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पीड़ित परिवार पर दर्ज मामलों को तुरंत वापस लिया जाए। इसके अलावा, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया गया है। डॉ. मनोज यादव और सुनीलम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह का यह रवैया न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है।

समाजवादी पार्टी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पार्टी ने जोर देकर कहा है कि इस तरह की घटनाएँ समाज में असुरक्षा और भय का माहौल पैदा करती हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। समाजवादी पार्टी ने सरकार से अपेक्षा की है कि वह तत्काल कार्रवाई करते हुए न्याय सुनिश्चित करे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करे।

 

 

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News