सागर में वाहनों के लिए ई पास का आदेश वापस, विरोध के चलते लिया निर्णय

सागर, अतुल मिश्रा। सागर में पूर्व में मिली कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान छूटों को समाप्त कर लागू ई-पास (E-Pass) लागू करने के आदेश को जिला प्रशासन ने चार घंटे में ही वापस ले लिया। पहले आदेश किया गया था कि बगैर ई-पास के वाहनों के आवागमन कर प्रतिबंध रहेगा। सड़क पर निकलने वाले वाहनों को ई-पास जरूरी होगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी के वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी। इसके लिए प्रशासन तीन कैटेगरी में ई-पास जारी करने की बात कही थी। यह व्यवस्था सागर में शनिवार से लागू होनी थी।

यह भी पढ़ें:-तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार अशोकनगर, विधायक जज्जी निजी तौर पर कर रहे हर व्यवस्था


About Author
Avatar

Prashant Chourdia