सागर: शराब दुकान के सामने युवक की पत्थर से कुचलकर दिन दहाड़े हत्या

Published on -

सागर। विनोद जैन।

सागर शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनियां रजाखेडी पर झाँसी रोड पर स्थित शराब दुकान के सामने एक अनाज व्यापारी विजय गुप्ता को एक सनकी व्यक्ति ने दिन दहाडे पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और न ही आरोपी गिर्फतार हो पाया है घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची थी लेकिन मृत्यु हो जाने पर मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है ज्ञात हो कि सागर शहर में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं और सरेराह रेडियम कटर और चाकूबाजी की घटनायें अब आम बात हैं कल भी सागर विधायक शैलैन्द्र जैन के मुहल्ले में दो बदमाशों ने 18 बर्षीय युवक सुयश जैन से जबरन शराब पीने पैसे मांगे थे सुयश के पास दो सौ रुपये ही थे बदमाशों ने और पैसे मांगे जो सुयश जैन के पास नहीं होने के चलते बदमाशों नें चाकुओं से हमला कर गंभीर घायल कर दिया जिसे लेकर परिजन मोतीनगर थाना पहुंचे थे लेकिन बिना रिपोर्ट लिखे जिला अस्पताल सागर भेजा गया जहां गंभीर हालत के चलते मेकीकल कालेज और हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया गया


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News