सागर: शिकार के लिए रखा हथगोला फटने से गाय का उड़ गया जबड़ा

Published on -
cow-injured-in-sagar-after-bomb-blast

सागर। विनोद जैन। 

सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम भिलैंयां में जंगली जानवरों के शिकारी सक्रिय होने से जहाँ जंगली जानवरों का शिकार तो होता ही रहता है लेकिन अब शिकार गौ माता बन गई हैं इसकी शिकायत सुरखी थाना में आवेदन के माध्यम से की गई है जिसमें बताया कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे गये हथगोला के फटने से गाय गंभीर घायल हो गई। 

हम आपको बता दें कि इस क्षेत्र में निवासरत कुचबंदिया जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए हथगोला को गेहूँ के आटे में लपेटकर जंगली क्षेत्र में रख देते हैं जिससे जानवर आटा समझकर जैसे ही उस हथगोले को खाने के लिए मुंह में दबाते है तो हथगोला मुंह के चीथडे उडा देता है और शिकारी उस का काम तमाम कर देते हैं इससे पहले भी ऐसे अनेकों मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन  और कानून का इन शिकारियों को कोई डर नहीं है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News