आगरा से सागर ला रहे थे अवैध चांदी के जेवर, दो सराफा व्यापारी और ड्राईवर गिरफ्तार

Published on -

सागर, अतुल मिश्रा। सागर (Sagar ) में कोरोना (corona) से उबरकर लोग अब धंधा करने जुट गए है। ऐसे में अवैध कारोबार वाले भी सक्रिय हो गए। ताजा मामला सागर जिले का है। जहां पुलिस ने एक कार से 215 किलो अवैध चांदी पकड़ी। जिसकी कीमत एक करोड़ 45 लाख रुपये बताई जा रही है। ये चांदी के जेवर आगरा से साग़र लाये जा रहे थे। साथ ही पुलिस ने दो व्यापारियों और कार ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी : पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर पलटा, क्लीनर सड़क पर तड़पता रहा, लोग लूटते रहे तेल 

मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति डस्टर कार से बड़ी मात्रा में अवैध चांदी की तस्करी कर रहे है। थाना प्रभारी सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस को सर्चिंग के दौरान पगारा रोड पर एक डस्टर गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर MP15CA9289 मिली। जिसको रोक कर तलाशी कार्रवाई की गई । उसमें 215 किलो चांदी के जेवर निकले।

वाहन में उपस्थित विमल जैन निवासी सूबेदार वार्ड सागर, राहुल जैन निवासीजरूआखेडा सागर, रिजवान पिता सुलेमान मोहम्मद निवासी सूबेदार वार्ड सागर  के पास  से कोई बिल या वैध कागजात नहीं मिले। एएसपी( ASP) विक्रम सिंह के मुताबिक सराफा व्यापारियों के पास कोई कागजात नही मिले। ये लोग आगरा से चांदी के जेवर ला रहे है। पुलिस ने  मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इसी के साथ ही इनकम टैक्स और सम्बंधित विभागों को सूचित किया है।

यह भी पढ़ें… BJP विधायक का सनसनीखेज आरोप, “रानी लक्ष्मीबाई नहीं हैं महिला अधिकारी”


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News