सागर। विनोद जैन।
एक तरफ जहां पूरा देश लॉक डाउन के कारण पूरी तरह बंद है। कोरोना के ख़ौफ़ से लोग घरों में दुबके है, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है, ऐसे में मध्यप्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। वहीं रहली तहसील के रामपुर ग्राम में दो बच्चों की तालाब में डूबने से असमय मौत हो गई।

बताया जा रहा कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे 12 वर्षीय (निहाल) निवासी रामपुर और 8 वर्षीय (नितेश) निवासी खैराना खेलते खेलते पास के तालाब में नहाने पहुँच गए। तालाब में नहाते समय दोनों बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। 8 वर्षीय नितेश अपनी बुआ के यहां मेहमान के तौर पर आया था। दोनों बच्चों के शवों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ अरबिंद पटेल के द्वारा उनका पोस्ट मार्टम किया गया जिसमें बच्चो के पानी में डूबने से मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। पुलिस द्वारा पुरे मामले की विवेचना की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम-सा छाया हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।