शोक प्रकट करने गए फूफा को भतीजे ने उतारा मौत के घाट, लेने देन को लेकर हुआ विवाद

Published on -

सागर। विनोद जैन ।

सागर जिले के महराजपुर थाना अंतर्गत उस समय चीख पुकार मच गई जब एक साठ बर्षीय बुजुर्ग  के साले के लड़के अखलेश विश्वकर्मा ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। देवरी एसडीओपी अजीत सिंह और मृतक के भाई दामोदर विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक की ससुराल में कुछ समय पहले हुई एक रिश्तेदार की मौत पर शोक प्रकट करने होली के त्यौहार पर परंपरा अनुसार गुलाल लगाने गया था।

मृतक ने आरोपी को स्व सहायता समूह की किस्त चुकाने कुछ समय पहले पैसे दिये थे जो मृतक ने आरोपी से वापिस मांगे तो इसी बात पर वाद विवाद बढ गया तो आरोपी ने कतरना और पत्थर से वार कर घायल कर दिया जिसे लेकर आरोपी मारूती वैन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिये भागा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस दौरान आरोपी भी भाग गया घपना के दो घंटे बाद भी पुलिस जब नहीं पहुंची तब मृतक के परिजनों ने सागर एस पी अमित सांघी को फोन लगाया तब कहीं जाकर मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा सका


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News