अब मंत्री गोपाल भार्गव की सोशल मीडिया में की गई अपील सुर्खियों में

Published on -

अतुल मिश्रा, सागर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों से एक अपील की है जो पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बनी है, गढ़ाकोटा में भूमाफिया की होटल एवं अवैध मकान ढहाये जाने के बाद सूदखोरी का मामला सामने आने के बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने अपील करते हुए कहा है कि वह वतन के रखवाले है किसी को उजड़ने नही देंगे, रहली विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गाँव, नगर में यदि कोई बदमाश, गुण्डा, माफिया साहूकार सूदखोर के दिए कर्ज एवं पठानी ब्याज में कोई परिवार या बच्चे फंसे हुए है उनकी जमीन जायजाद, मकान आदि बदमज़हो सूदखोरों ने डरा धमका कर अपने नाम लिखवा ली है तो ऐसे परिवार परेशान न हो, उसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करायें, शिवराज सरकार ने इसके लिए अलग से कानून बनाया है। कोई भी पीड़ित कर्ज में, पठानी ब्याज से तंग आकर आत्महत्या जैसे कदम न उठाएं, बल्कि अपनी समस्या पुलिस को बताएँ, उनकी जमीन मकान साहूकारों से वापिस दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें… गर्मियों में बच्चों के सिर में फोड़े- फुंसियों से कैसे पाए निजात

मंत्री भार्गव ने यह भी अपील की है कि गुण्डों बदमाशो से डरने भय खाने की जरूरत नही है उनका हितेषी भाजपा सरकार और गोपाल भार्गव रखवाले है और गोपाल अपने जीते जी वतन को क्षेत्र के एक भी परिवार को उजड़ने नही देंगे। भार्गव ने अपील में कहा है कि ऐसे परेशानियों से जो लोग रहली गढ़ाकोटा से अपने घरबार खेती छोड़कर चले भी गए है तो वे वापिस अपने घर आकर रहें, उनकी जमीनों मकानों पर जिन माफियाओ, सूदखोरों ने जबरन कब्जा किया है उन्हें मुक्त करा कर मूल स्वामी को सौंपा जाएगा। मंत्री भार्गव की यह अपील गढ़ाकोटा थाना में एक सूदखोर पीड़ित की शिकायत के बाद आई है जिसमे पीड़ित भागीरथ कुर्मी ने कहा है कि 10 साल पीला उसने महेश एवं दिग्पाल साहूकार से एक लाख रुपये लिए थे, 10 साल में साहूकार उससे 60 लाख रुपये वसूल चुके है उसकी जमीन भी बिक गई और हर साल एक लाख रुपए ब्याज के देने के बाद भी उक्त साहूकार पैसों की और माँग कर रहे है।

अब मंत्री गोपाल भार्गव की सोशल मीडिया में की गई अपील सुर्खियों में

https://www.facebook.com/130575890451591/posts/2143998915775935/?sfnsn=wiwspwa

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News