सागर।विनोद जैन।
सागर जिले की सुरखी थाना पुलिस को उस वक्त एक बडी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से बोरी में गांजा लेकर जा रहे हैं तो सूचना पाकर सुरखी टी आई जे पी ठाकुर ने टीम गठित की जिसमें एस आई नारायण सिंह एस आई सी एल अहिरवार एस आई अमित पवार पी एस आई वीणा विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक फूलचंद बौद्ध आरक्षक मुकेश लोधी प्रियचरण धाकड जितेन्द्र गुर्जर सुधीर रिछारिया महेन्द्र पान्डेय प्रदीप शर्मा को शामिल कर बिलहरा रोड पर टिकी टौरिया हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर मोटर साइकिल हीरो डीलक्स MP 15 NA 5350 को रोककर तलाशी ली जिसमें एक बोरी में भरकर ले जा रहे गांजे को जब्त कर आरोपी भोले पिता रामप्रसाद कोरी निवासी टढा तथा देवेन्द्र पिता होतीलाल यादव निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार कर 23 किलो 200 ग्राम गांजा एक मोटर साइकिल दो मोबाइल जब्त कर एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक 126 /2019 दर्ज किया गया पकडे गये माल की कीमत तीन लाख अस्सी हजार रुपये बताई गई है