Sagar News: सागर में चलती कार में खिला रहे थे आईपीएल सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो सटोरियों को दबोचा

Published on -

सागर, अतुल मिश्रा। सागर में आईपीएल सट्टा का कारोबार किस तरह फैल चुका है, इसकी बानगी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कार्यवाही से लगाया जा सकता है। जहां कार में लाखों रूपये का सट्टा लगाते हुए सटोरियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। सागर में भीतर बाजार, संत कंवरराम वार्ड सिंधी कॉलोनी, सिविल लाईन, मकरोनिया आईपीएल सट्टा के मुख्य केंद्र है। जहां जिलेभर के सटोरिये के सरगना अपने अड्डा बनाये हुए है। मैच शुरू होते ही यह सरगना सुनसान रास्तों पर अपनी कारों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा कारोबार संचालित करते हैं।

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का है इरादा, आगे बढ़ने से पहले पांच जरूरी बातें

कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मालगोदाम रोड पर बिना नंबर की नई क्रेटा कार एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रूपये का सट्टा खिलाते हुए आरोपियों को हथियार एवं कार सहित गिरफ्तार किया गया है जबकि क्रेटा कार में बैठे आरोपी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये। सागर की कोतवाली थाना पुलिस ने चलती कार में ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से मुख्य सटोरिया फरार हो गया।

मामले में पुलिस ने दो सटोरियों के कब्जे से 1 लाख 43 हजार रुपए नकद व लैपटॉप, मोबाइल, तलवार और चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि राधा तिराहा के पास आईपीएल सट्टा खिलाए जाने की मुखबीर से सूचना मिली थी। खबर मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। घेराबंदी कर संदिग्ध कार को पकड़ा। कार में दो युवक सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सतीश उर्फ कालू केशरवनी निवासी भीतर बाजार और सागर साहू निवासी भीतर बाजार बताया।

यह भी पढ़ें – क्या आप भी मधुमेह की बीमारी से हैं ग्रसित, आज ही अपने आहार में शामिल करें यह फल

कार की तलाशी लेने पर उनके पास से आईपीएल सट्टे का लेखा-जोखा, 1.43 लाख रुपए नकद, 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो तलवार और 4 चाकू बरामद हुए। वहीं कार्रवाई के दौरान मुख्य सटोरिया वीरू साहू निवासी भीतर बाजार फरार हो गया। वह दूसरी कार में था। गिरफ्तार सटोरियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आईपीएल सट्टे की आईडी और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं सटोरियों से जब्त मोबाइल व लैपटॉप को साइबर सेल की टीम खंगाल रही है।

सटोरिए मैच की हर गेंद पर लगाते थे सट्टा
सागर में सटोरियों का नेटवर्क पूरे जिले में ही नहीं वरन् कई अन्य जिलों में भी फैल चुका है। सटोरिये हाईटेक तरीके से सट्टा कारोबार संचालित कर रहे है वे एक निश्चित स्थान न बनाकर मुख्य मार्गों में अपनी कारों को खड़ी कर कार को ही सट्टा का आफिस बनाये हुए है और यह कार कहीं भी खड़ी कर ली जाती है। वे चलती कार में आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहे है। कार में ही वे सट्टे की बुकिंग लेते हैं। इस दौरान मैच की हर गेंद, चौका-छक्का, मैच की जीत-हार पर सट्टा लगाते है।

यह भी पढ़ें – क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ को 10 सालों के लिए मिली ये बड़ी सजा

दो के खिलाफ मामला दर्ज, नई क्रेटा कार सहित एक आरोपी फरार हुआ
कोतवाली पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के दौरान नई के्रटा कार में सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी भीतर बाजार निवासी अपनी कार लेकर भागने में सफल हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हुआ भीतर बाजार निवासी सटोरिया की पुलिस तलाश कर रही है। उक्त आरोपी के नाम से ही सट्टे की आईडी चलाई जा रही थी। पुलिस ने सटोरियों के घरों से भी सट्टा से जुड़े रजिस्ट्रर समेत अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। मामले में कोतवाली पुलिस ने सटोरिए सतीश और सागर साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 9 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

लाखों रूपये का सट्टा लग रहा था हार-जीत पर
कोतवाली पुलिस की सटोरिये के खिलाफ कार्यवाही में लाखों रूपये का सट्टा आईपीएल मैंचों में लगाते हुए पकड़ा गया है। जिनसे सट्टा पर्ची, मोबाइल सहित आरोपियों को पकड़ा है कुछ आरोपी अभी भी फरार है। डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी. 8524 के अन्दर बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम क्रमश: सतीश केशरवानी. एवं सागर साहू नि. भीतर बाजार सागर के मोबाईल फोन चेक किये गये जिनमें आई.पी.एल सट्टा खिलाये जाने की आई.डी. तथा चेट होना पायी गई. तथा अन्य सरगनाओं के साथ मिलकर मोबाईल एवं लेपटाप के जरिये आई पी.एल खेल पर सट्टा का दाव लगाना स्वीकार किया गया।

यह भी पढ़ें – Morena News: मालगाड़ी से शक्कर की चोरी हुई बोरी मामले में आईजी के दावों की खुली पोल, खेत में और मिले 4 बोरे

एक लेपटाप, आठ मोबाइल के साथ चाकू, तलवार भी मिली
पुलिस ने सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के कब्जे की कार की तलाशी ली गई जिसमें सागर साहू के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर, तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर , एक स्मार्ट मोबाईल फोन तथा तीन कीपेड मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रुपए व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू ,तथा सतीश केशरवानी के कब्जे से एक स्मार्ट मोबाईल फोन, तीन कीपेड मोबाईल फोन, एक मोबाईल फोन चार्जर,75800रुपए व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू मुताविक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

यह भी पढ़ें – MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 4 ग्राम पंचायत सचिव सहित 9 अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

बंडा पुलिस ने पकडे आईपीएल सटोरिया
जो सट्टे के रिकार्ड की बरामदगी हेतु हमराह स्टाफ सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के निवास स्थान की तलाशी हेतु रात्रि गस्त अधिकारी उनि.नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर को लेकर घर की क्रमश: तलासी ली गई जो सतीश केशरवानी के निवास स्थान के उपर वाले कमरे से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर एवं एक नुकीली धारदार तलवार मिली, जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। बाद आरोपी सागर साहू के मकान की तलाशी ली गई जो मकान से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर तथा एक धारदार नुकीली तलवार मिली जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। मौके पर आरोपी सतीश केशरवानी, सागर साहू एवं फरार शुदा आरोपी वीरू साहू का उक्त कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं उक्त आरोपियों पर धारा- 25(1-इ) आर्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़ें – MP Weather: 10 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट, 27 जिलों में लू की चेतावनी, जानें अपडेट

जप्त की गई सामग्री
01.सतीश केशरवानी के कब्जे से 04 मोबाईल फोन नगद 75800 रुपए व अवैध हथियार 02. सागर साह के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर,तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर, 04 मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रुपए व अवैध हथियार व 40 लाख करीबन का सट्टा रिकार्ड कुल कीमती लगभग 50,00000रू लगभग।

सराहनीय कार्य
निरी.मानस द्विवेदी थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर सउनि.गोविन्द साह प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा आर.1120 पवन आर.86 रवि राय आर.1272 दीपक,आर.1395 मनजीत,आर.998 सिकंदर, सायवर सेल से आर.प्रदीप का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें – MP को 800 करोड़ की सौगात! युवाओं को मिलेगा रोजगार, सीएम शिवराज का बड़ा बयान

बण्डा पुलिस ने पकडे आईपीएल सटोरिया
बण्डा पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाये जाने की सूचना मिलने के बाद बड़ी कार्यवाही करते हुए सटोरिये एवं बुकी एजेंटों को पकड़ा है। बंडा पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आई.पी.एल. सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी के निर्देशन में एक विशेष टीम ने कार्यवाही कर मोबाइल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते बंडा निवासी सौरभ जैन, प्रयाग जैन और प्रहलाद प्रजापति को पकड़ा है। इनसे आई.पी.एल. मैचो की सट्टा की बुकिंग के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर सटौरियो ने कबूला कि उनके द्वारा आई.पी.एल. मैचो मे मोबाइल से कॉल एवं ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिये रूपयो से हार जीत का दाव लगाया जाता है।

मोबाइल पर बिट्टू उर्फ शुभम जैन तथा ऋतिक जैन के द्वारा उन लोगो को आई.पी.एल. सट्टा आई.डी. उपलब्ध कराया जाना बताने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्वयाही कर आरोपी बिट्टू उर्फ शुभम जैन तथा ऋतिक जैन को सागर पोलेटेक्निक कॉलेज के पास उन्हें भी रंगे हाथों पकड़ा जिनसे पूछताछ की गई जिन्होंने मोबाइल पर आई.पी.एल. का सट्टा की बुकिंग करना व आई.डी. उपलब्ध कराया जाना कबूल किया। उपरोक्त सभी सटौरियो के पास से कुल 08 मोबाइल व नगद 5250 रुपए, केलकूलेटर जप्ती कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबध्द किया गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News