Sagar News: सागर में चलती कार में खिला रहे थे आईपीएल सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो सटोरियों को दबोचा

सागर, अतुल मिश्रा। सागर में आईपीएल सट्टा का कारोबार किस तरह फैल चुका है, इसकी बानगी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कार्यवाही से लगाया जा सकता है। जहां कार में लाखों रूपये का सट्टा लगाते हुए सटोरियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। सागर में भीतर बाजार, संत कंवरराम वार्ड सिंधी कॉलोनी, सिविल लाईन, मकरोनिया आईपीएल सट्टा के मुख्य केंद्र है। जहां जिलेभर के सटोरिये के सरगना अपने अड्डा बनाये हुए है। मैच शुरू होते ही यह सरगना सुनसान रास्तों पर अपनी कारों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा कारोबार संचालित करते हैं।

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का है इरादा, आगे बढ़ने से पहले पांच जरूरी बातें

कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मालगोदाम रोड पर बिना नंबर की नई क्रेटा कार एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रूपये का सट्टा खिलाते हुए आरोपियों को हथियार एवं कार सहित गिरफ्तार किया गया है जबकि क्रेटा कार में बैठे आरोपी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये। सागर की कोतवाली थाना पुलिस ने चलती कार में ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से मुख्य सटोरिया फरार हो गया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya