Sagar News : शासकीय अस्पताल में सुविधा का अभाव, झोलाछाप डॉक्टरों की कट रही चांदी

Avatar
Published on -
sagar news

सागर, विनोद जैन। एक समय जहां कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते लगभग हर घर में मातम पसरा हुआ था। जिसके चलते पूरे देश भर में अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव देखने को मिला था। और यही कारण था कि झोलाछाप से लेकर डॉक्टरों ने मरीजों को जमकर लूटा। अब उसी के तर्ज पर लगभग हर घर में किसी न किसी व्यक्ति को सर्दी-जुखाम (cold) हो रहा है। साथ ही डेंगू (Dengue) ने भी अपना आतंक फैलाना चालू कर दिया है। मच्छरों का आतंक तो इतना है कि पंखे और कूलर चलने के बाद भी वह खून चूस ले रहे हैं। वहीं बढ़ती बीमारियों की और प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं है। ऐसा ही कुछ सागर (Sagar ) के सुरखी (Surkhi) में देखने को मिला। जहां शासकीय अस्पताल (government hospital) में सुविधाओं की कमी के चलते झोलाछाप डॉक्टर अपनी मनमानी फीस वसूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें…MP : नगरीय प्रशासन व आवास विभाग में तबादले, देखिये लिस्ट

वर्षों से नहीं हुआ दवा का छिड़काव
एक तरफ तो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत (Minister Govind Rajput) के विधानसभा क्षेत्र सुरखी को नगर पंचायत और उप तहसील का दर्जा दे दिया गया। लेकिन केवल नाम के लिए दर्जा की मिल पाया है। जमीनी हकीकत देखें तो सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं हैं। वही जानलेवा बीमारी डेंगू में भी मच्छरों से निजात दिलाने के लिए अनेक वर्षों से यहां दवा का छिड़काव भी नहीं हुआ है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur