सुरखी नगर परिषद में जब महिलायें पहुंची अपनी मांगों को लेकर फिर क्या हुआ, जानें

सागर, विनोद जैन। सागर (sagar) जिले की सुरखी नगर परिषद में गुरुवार के दिन अनेकों महिलायें पहुंची और ज्ञापन सौंपकर नाले की सफाई की मांग की महिलाओं ने बताया कि प्राचीन नाला जो सुरखी करैया रोड पर मंगल भवन के बाजू से गुजरा है अनेकों बर्षों से गंदगी का शिकार होता चला आ रहा है।

यह भी पढ़े…Health : जामुन खाने से पुरुषों को होते है ये गजब फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”