सुरखी नगर परिषद में जब महिलायें पहुंची अपनी मांगों को लेकर फिर क्या हुआ, जानें

Amit Sengar
Published on -

सागर, विनोद जैन। सागर (sagar) जिले की सुरखी नगर परिषद में गुरुवार के दिन अनेकों महिलायें पहुंची और ज्ञापन सौंपकर नाले की सफाई की मांग की महिलाओं ने बताया कि प्राचीन नाला जो सुरखी करैया रोड पर मंगल भवन के बाजू से गुजरा है अनेकों बर्षों से गंदगी का शिकार होता चला आ रहा है।

यह भी पढ़े…Health : जामुन खाने से पुरुषों को होते है ये गजब फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

अब मंदगी और मलबा के कारण उसका अस्तित्व ही नहीं बचा पहले इस नाले के पानी से पूरे सुरखी के लोग नहाते और कपड़े धोते थे और जानवर भी अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन मिट्टी और कचरा भर जाने से वह उथला हो गया है अब लोग उसके अंदर शौच करते हैं और उसमें मृत मवेशी भी फेंकते हैं।

यह भी पढ़े…गांव की सड़कों पर बहता कीचड व नालियों का गंदा पानी, मोदी के स्वच्छता अभियान को लगा रहा है पलिता

इन महिलाओं ने बरसात के पूर्व उसकी सफाई की मांग की जिससे बरसात का पानी उसमें जमा हो सके और नगरवासी उसका उपयोग कर सकें अंत में मांग पूरी न होने पर इन महिलाओं ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News