हल्लू प्रजापति आत्महत्या मामलें ने पकड़ा तूल, एसपी ने दो आरक्षक किए लाइन अटैच

Published on -

Sagar-Hallu suicide case, two constables attached : सागर के देवरी में नरेंद्र उर्फ हल्लू प्रजापति के सुसाइड मामले ने तूल पकड़ लिया है। समाज के लोगों की नाराजगी और शिकायत के बाद एसपी ने दो आरक्षको को लाइनअटैच कर दिया है। मृतक का सुसाइड के पहले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। मृतक नरेंद्र काे चोरी के मामले में जिन दाे आरक्षकों ने पकड़ा था। उन्हें एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। वही इस मामले की जांच एडिशनल एसपी बीना ज्योति ठाकुर को सौंपी गई है। दरअसल मृतक नरेंद्र प्रजापति के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि सिपाही निशीद मिश्रा व सिपाही रोशन टेकाम नरेंद्र काे पकड़कर थाने ले गए थे और उस पर जबरदस्ती चोरी करने के आरोप लगाकर पिटाई की थी, बाद में परिजन थाने पहुंचे थी तो हल्लू को छुड़ाकर वापस घर लाए थे।

वीडियो में रोते-रोते यह कहा था हल्लू ने

31 जनवरी को देवरी थाना के सागर-नरसिंहपुर हाईवे किनारे पेड़ पर नरेंद्र उर्फ हल्लू ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। घटना के बाद से ही परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था जिसके बाद हल्लू का मौत को गले लगाने से पहले का एक वीडियो सामने आया था इस वीडियो में हल्लू कह रहा है कि मैंने चोरी नहीं की है। पुलिस वालों ने मुझे मारा है। हमसे कह रहे हैं कि तुमने चोरी की है। लेकिन मैंने चोरी नहीं की है। वो कह रहे की जेल कराएंगे। बाहर नहीं आने देंगे। पुलिस वालों ने मुझे मारा है और जोर डाला है। इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं। मैं इतना कष्ट नहीं सह सकता हूं। मैं अपने बच्चों को कैसे पाला ये भगवान जानते हैं। मेरी और मेरे घर वालों की कोई गलती नहीं है। उन्हें परेशान मत करना।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News