बिच्छू गैंग का आतंक, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, पुलिस से लगाई गुहार

Published on -

Sagar Bicchu Gang : सागर जिले में इन दिनों लोग बिच्छु गैंग के आतंक से परेशान है। दरअसल नशे में धुत बिच्छु गैंग के कटरबाज पुरव्याऊ, रानीपुरा, काकागंज क्षेत्र में रोज उत्पात मचाते है गैंग के सदस्य लोगों से मारपीट, छेड़छाड़ और तोड़फोड़ जैसी वारदातों को अंजाम देते है। गैंग का इन इलाकों में इतना आतंक है कि लोगों ने अब दिन में घर से निकलना छोड़ दिया है। गुरुवार को  इनके आतंक से परेशान कई वार्ड के रहवासियों ने सीएमसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस जल्द कार्रवाई करें अन्यथा किसी दिन ओई बड़ी घटना को गैंग अंजाम दे देगी।

लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल 

बताया जा रहा है कि सागर जिले के अलग अलग इलाकों के कुछ बदमाशों ने बिच्छू गैंग नाम की गैंग बना रखी है। इस गैंग में कई निगरानीशुदा बदमाश शामिल है, गैंग के सदस्य शाम होते ही हंगामा मचाते है। वह  शराबखोरी, हथियारबाजी, कटरबाजी और महिलाओं से छेड़छाड़, लूटपाट करने जैसी वारदातें करते है और कोई उनका विरोध करता है तो उसे जान से मारने की धमकी देते है। इससे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। बेटियों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News