शर्मनाक कारनामा, महिला सांसद के अंतर्वस्त्र तक उठा कर फेंक दिए

Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी की नवनिर्वाचित महिला सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वे पी डब्लू डी के कर्मचारियों को फटकारते हुए नजर आ रही हैं जिन्होंने उनके सामान को सर्किट हाउस के कमरे से बाहर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें… पानी रे पानी, अब भोपाल में आई मतदान के लिए यह मांग !

सागर में रविवार को वाल्मीकि समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें राज्यसभा की सांसद सुमित्रा वाल्मीकि भी शामिल हुई थी। हैरत की बात यह है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची सुमित्रा के स्वागत के लिए कोई भी बीजेपी नेता नहीं पहुंचा। सुमित्रा को कमरा नंबर 3 अलॉट किया गया था। वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चली गई और जब वापस लौटी तो देखा उनका सामान कमरे के बाहर डला हुआ था। बताया गया कि यह कक्ष किसी मंत्री को आवंटित कर दिया गया इसलिए सुमित्रा का सामान बाहर रख दिया गया। कर्मचारियों ने इस मामले में जिले के आला अधिकारियों के निर्देशों का पालन होने की बात कही। हालांकि अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुमित्रा यह पूछती नजर आ रही है कि यहां पर प्रोटोकाल कौन देख रहा है। सुमित्रा यह भी पूछ रही है कि “उनका सामान किसने उठाकर फेका। उसमें अंतर्वस्त्र भी थे।” सुमित्रा ने यह भी कहा कि एक मंत्री को कमरा दिया गया, इसका मतलब यह तो नहीं है कि उनका सामान उठाकर फेंक दिया जाए और सामान किसी महिला अधिकारी या कर्मचारी की उपस्थिति में उठा कर रखा जाता तो ठीक था, पुरुषों ने रखा है। सुमित्रा वीडियो में यह भी कहती नजर आ रही है कि मैंने इस मामले की शिकायत भोपाल में कर दी है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News