तस्कर वैभव जैन के पार्टनर प्रकाश साँखला को रायपुर से सागर लाया गया, जेल भेजा

सागर, अतुल मिश्रा। सोने की तस्करी में पकड़े गए सागर बड़ा बाजार निवासी वैभव जैन से डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की पूँछतांछ में दुर्ग के सबसे बड़े सराफा कारोबारी प्रकाश साँखला को दुर्ग से हिरासत में लेने के बाद उसे दूसरे दिन रायपुर ले जाया गया था। रायपुर में डीआरआई की लंबी पूछताछ में सागर के कई सराफा कारोबारियों की जानकारी इंटेलीजेंस को हाथ लगी है। शुक्रवार को डीआरआई टीम सोना तस्करी करने वाले मुख्य सरगना प्रकाश साँखला को सागर ले कर पहुंची जहां उसे सागर न्यायालय में पेश किया गया।

ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश- ‘अब किसी को भी न दें होम आइसोलेशन की अनुमति’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।