सागर। विनोद जैन ।
सागर जिले की सुरखी थाना पुलिस ने कार सहित शराब तस्करों से 36 हजार रुपये की देशी शराब की 12 पेटी बरामद कर ली सुरखी थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार टाटा इंडिगो में शराब तस्कर राजघाट से बिलहरा की ओर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जे पी ठाकुर अपने स्टाफ की टीम जिसमें SI नारायणसिंह बिलहरा चौकी प्रभारी SI अमित पवार आरक्षक प्रदीप शर्मा आरक्षक मुकेश लोधी आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर आरक्षक चालक प्रियचरण धाकड को साथ लेकर पहुंचे और कार का पीछा किया तो कार चालक जिसका नाम रुपेश यादव बताया गया भागने में सफल हो गया। लेकिन कार में बैठे दो युवक शिवम पिता श्याम सोनी 27 बर्ष निवासी बडा बाजार सागर और योगेश पिता फूलचंद 38 बर्ष निवासी घूघर थाना जैसीनगर पुलिस के हत्थे चढ गये कार में 12 पेटी देशी शराब पाई गई जिसकी कीमत 36 हजार रुपये बताई गई है पुलिस ने कार और शराब जब्तकर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 142/19 में मामला कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया
