‘राम के द्वार’ पहुंची सुरखी की ‘राम शिलाएं’

Amit Sengar
Published on -

सागर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सागर (sagar) जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल समारोह के रूप में निकाली गई राम शिलाओं को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput) भगवान श्रीराम के द्वार अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सैकड़ों सुरखीवासियों तथा परिवार के साथ मिलकर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ के ट्रस्टी व महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को उक्त शिलाएं सौंपी। इस अवसर पर अयोध्या के लोकप्रिय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नेपाली बाबा, नागा बाबा, सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत, सागर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत मौजूद थीं।

यह भी पढ़े…दशहरे आने से पहले ही टूट गई मंदसौर के जमाई ‘दशानन’ की प्रतिमा, देखें फोटो

भगवान के धाम अयोध्या पहुंचने पर श्रीराम के जयकारे के साथ विशाल चल समारोह के रूप में राम शिलाओं को अपने हाथ में लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व रामभक्तों के साथ अयोध्या के विभिन्न मार्गों से होकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचे। जहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने इन राम शिलाओं का विधिवत पूजन किया। वेद मंत्र उच्चारण और आरती के बाद इन राम शिलाओं को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रूप से रहे ज्वाला सिंह खटीक, डॉ वीरेंद्र पाठक ने किया हैं।

'राम के द्वार' पहुंची सुरखी की 'राम शिलाएं'

यह भी पढ़े…T20 World Cup : ईसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का किया ऐलान, इन खिलाडियों की हुई वापसी

परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने चुनावी वादा किया पूरा

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को भगवान श्रीराम के धाम अयोध्या की यात्रा करा कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधार शिला रखने के साथ ही जब सारा देश उस समय दिवाली की तरह जश्न मना रहा था तब सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम नाम की अलख जगाने का बीड़ा ऊठाये प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी में रामशिला यात्रा निकाली थी। इस रामशिला यात्रा में सुरखी की जनता ने श्रीराम मंदिर के लिए सामर्थ्य अनुसार योगदान दिया था। साथ ही जगह-जगह रामशिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया। तभी राजपूत ने सुरखीवासियों की अयोध्या की यात्रा कराने का वादा किया था जो अन्य वादों की तरह पूरा हो गया।

सरयू नदी में किए स्नान

अयोध्या धाम में सुरखी वासियों ने ने सरयू नदी में स्नान कर गड़ी के हनुमान मंदिर ,दशरथ महल, कनक महल सहित आसपास के तीर्थ स्थानों पर पहुंचकर दर्शन किए तथा धर्म लाभ अर्जित कर मुख्य श्री राम मंदिर के दर्शन किए सभी सुर्खी वासियों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था राजस्व एवं परिवहन मंत्री द्वारा अयोध्या में की गई थी साथ ही शुक्रवार को दर्शन के पश्चात सभी सुरखी वासी श्रद्धालु सागर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शनिवार को सागर पहुंच जाएंगे। अयोध्या राम शिलाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं में सुखदेव मिश्रा ,अरुण दुबे, संजय सिंह ,रामकुमार यादव, मर्दानपुर सहित सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News