Sagar-Youth Suicide Accused of Police Harassment : सागर के देवरी में एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है, परिवार वालों का आरोप है कि युवक ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है। युवक ने सागर-नरसिंहपुर हाईवे किनारे पेड़ पर फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पुलिस ने ही मृतक की पहचान नरेंद्र उर्फ हल्लू प्रजापति उम्र 26 साल निवासी झुनकू वार्ड देवरी के रूप में की।
अचानक पुलिस ने बुलाया था थाने, वापस लौटकर लगाई फांसी

इस पूरे मामलें में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर नरेंद्र को तंग करने के आरोप लगाए है, उनका कहना है कि हल्लू को देवरी पुलिस पकड़कर थाने ले गई थी। पुलिस ने उसके किसी साथी की तलाश में उसे थाने में बैठाए रखा, रात करीब 9.30 बजे हल्लू को थाने से छोड़ा गया। उसे पुलिस वालों ने बोला था कि साथ वाले को थाने लेकर आना। नहीं आए तो जेल भेज दूंगा। जिसके बाद मंगलवार सुबह 9 बजे उससे बात हुई थी। उसने बताया था कि वह साथ वाले को ढूंढ रहा है। कुछ समय बाद जानकारी मिली कि हल्लू ने फांसी लगा ली है। हालांकि वही पुलिस का कहना है कि चोरी के एक मामलें में हल्लू को थाने बुलाया गया था लेकिन बाद में पूछताछ के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया था उसने यह कदम क्यू उठाया जांच के बड़ा ही साफ हो पाएगा।