सागर, विनोद जैन| जिले के सुरखी (Surkhi) फोरलेन के करैया तिगड्डा पर एक ऐसा सडक हादसा (Road accident) हुआ कि लोग देखकर सन्न रह गये| इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि दो लोग गंभीर घायल हुए हैं| युवक के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजरने से शव शत विक्षत स्थिति में सड़क पर बिखर गया|
जानकारी के मुताबिक, सुरखी विधानसभा के हनौताकलां निवासी 15 बर्षीय रंजीत आदिवासी अपने जीजा लालचंद के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था, साथ में लालचंद की बहन भी बैठी थी, फोरलेन पर रोड पार करते समय लालचंद सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख पाया और रोड क्रॉस कर दिया| हांलाकि ट्रक चालक ने बचाने की काफी कोशिश की लेकिन पीछे बैग लेकर बैठे रंजीत का बैग ट्रक के बंफर में फंस गया जिससे तीनों हादसे का शिकार हो गये|

रंजीत के ऊपर ट्रक का पिछला टायर चढ गया | जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| वहीं शव के अनेकों टुकडे हो गये | वहीं दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हास्पिटल भेज दिया|