सागर। विनोद जैन।
आजकल वाहन चलाना इतना आसान नहीं रह गया जितना कि घटना होने से पहले लोग सोचते हैं लेकिन इसका एहसास तभी होता है जब कोई घटना घट जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब नो ऐंट्री में घुसे एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया और उसकी मौत हो गई घटना सागर के उप नगरीय क्षेत्र मकरोनियां की है जहां सुरखी थाना अंतर्गत बिलहरा का रहने वाला शुभम चौबे अपनी नई बाइक अपाचे से जा रहा था कि अचानक नो ऐंट्री में घुसे ट्रक ने उसे रौद दिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया वहीं ट्रेफिक डी एस पी का कहना है कि जब रेल्वे ट्रेक पर सीमेंट का रेक उतरता है तब यह ट्रक चलते हैं लेकिन आज तो कोई रेक भी नहीं उतरा मामले की जांच करवाई जायेगी आप को बता दें कि मृतक का जेल अधीक्षक के पद पर चयन हो गया था लेकिन किसी आपत्ति के चलते मामला अदालत में विचाराधीन था और इसके बाद उसका चयन पटवारी के पद पर भी हो गया था