एक ऐसी अनोखी गौ शाला जहां पहुंचकर तीर्थों जैसा आता है आनंद

Published on -

सागर। विनोद जैन। 

आइये हम ले चलते आपको एक ऐंसी अनोखी जगह जहां पहुंचकर आपको अनुभव होगा कि हम किसी तीर्थ स्थान पर आ गये हैं वह स्थान है सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सुरखी गांव में जिसे कुडी टोला के नाम से जानते हैं यहां श्री सांवरे सरकार गौशाला हैं जहां वर्तमान में 108 अनाथ गौ माताओं की सेवा होती है जहां एक गौमाता ऐंसी है जो जन्म से ही अंधी है और जिसके मालिक ने उसको लावारिश दर दर की ठोकरें खाने के लिये छोड दिया था जिनकी सेवा यहां बहुत ही भक्तिभाव से होती है और यहां की एक सबसे खास बात यह है कि यहां गोलाकार में बना रामनाम का बैंक हैं जो तुलसी के बडे बडे पौधों से घिरा है जिसके बारे में गौशाला के अध्यक्ष बसंत बाबा चौरसिया बताते हैं कि इस रामनाम बैंक में कथा व्यास पंडित नवीन बिहारीजी के द्वारा लगातार बीस बर्षों से हाथ से लिखित रामनाम की लेखनी जमा है और इस रामनाम बैंक के जो भी श्रद्धालु भक्तिभाव से सात चक्कर लगाकर प्रणाम करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।  यह गौशाला जंगल के पास स्थित है और इसी के पास एक जलाशय भी है जिसके कारण इसकी सुंदरता देखते ही बनती है

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News