भक्त ने मैहर के शारदा मंदिर में गर्दन काटकर चढ़ाने की कोशिश की, मचा हड़कंप

MAIHAR NEWS :  मैहर मां शारदा दरबार में हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर शारदा माता मंदिर के हवन कुंड में अपने सिर को चढ़ाने के लिए चाकू से गर्दन काटकर नाकाम कोशिश कर डाली, मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भक्त को दबोच लिया और हाथ से चाकू छीन लिया, खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान भक्त को मैहर सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया है, भक्त प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है।

मचा हड़कंप 

प्रयागराज की गढा गांव में रहने वाला 37 वर्षीय लल्ला राम दहिया मैहर मां शारदा के दर्शन करने के लिए आया था, मां शारदा के दर्शन पूजन करने के बाद वह हवन कुंड के पास पहुंचा, इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले लल्ला अपना सिर मां शारदा को चढ़ाने के लिए चाकू से अपनी गर्दन काटने लगा, मौजूद श्रद्धालुओं ने आनन फानन उसे दबोच लिया जिससे उसकी गर्दन नहीं कट पाई, लेकिन भक्त लल्ला कटी गर्दन से खून बहने लगा, खबर लगते ही मैहर शारदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान लाला राम दहिया को एंबुलेंस से लेकर फौरन सिविल अस्पताल पहुंची और भर्ती करवाया, अस्पताल के डॉक्टरों ने लल्ला दहिया की गर्दन में टांके मरहम पट्टी कर भर्ती कर लिया है, डॉक्टर जख्मी भक्त लल्ला को देखरेख में लगे हैं, डॉक्टर उसकी हालत स्थिर बता रहे है, पुलिस मैहर शारदा दरबार में भक्त द्वारा अपना सिर चढ़ाने की बात की पुष्टि कर रही हैं, भक्त लल्लाराम दहिया अभी कोई भी बयान देने की हालत में नहीं है।

सतना से मोहम्मद फारूख की रिपोर्ट 

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News