Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक परेशान दिव्यांग व्यक्ति टावर पर चढ़ गया। दरअसल, रास्ते का मसला नहीं सुलझने से खफा होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। वह काफी देर तक टॉवर के ऊपर ही बैठा रहा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर उसे नीचे उतारा। पुलिस की कोशिशों से स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभाल लिया गया है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गए। यह घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कोलगवां थाना का एफआरवी स्टाफ मौके पर पहुंचा और बातचीत कर सुनील को सुरक्षित नीचे उतारा। सुनील कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसके आवागमन के रास्ते का मसला अब तक नहीं सुलझा है, जबकि उसने पहले भी कई बार शिकायत की है। निराश और परेशान होकर उसने इस कदम को उठाया।
पूछताछ जारी
सुनील कुशवाहा का कहना है कि 7 फीट का रास्ता है, जिससे दोनों का आवागमन हो सकता है, लेकिन सुनील संतुष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच की है और इसमें शामिल सभी पक्षों से बात की है। वहीं, चंद्रभान को भी बुलाकर इस मुद्दे पर पूछताछ की गई है।