पुष्पराज सिंह बघेल/सतना। जिले में सरकारी स्कूल भवनों की हालत बद से बत्तर है। बच्चे हर दिन मौत की साए में रहते हैं। सतना के मझगवां तहसील में शासकीय प्राथमिक स्कूल की शीलिंग गिरने से 2 छात्र घायल हो गए। छात्रों को प्राथमिक उपचार के लिए मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी। सर्वशिक्षा अभियान के तहत बने भवन की सीलिंग गिरने से सरकारी भवनों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। घटना के बाद नींद से जागा प्रशसन सर्वे कार्रवाई की बात कर रहे है। बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी ऐसे कई घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके प्रशासन नहीं चेता। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
भगवान भरोसे प्राथमिक स्कूल, बाल-बाल बचे बच्चे
Published on -